अन्य

यमुना नदी पर पुल टूटा बड़ा हादसा बचा ,आवागमन रुका


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जिले में यमुना नदी पुल के बीचो बीच एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इससे बांदा वाया फतेहपुर, रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित है। वाहनों का आवागमन पुलिस ने रोक दिया है । वाहनों को डायवर्ट करते हुए बांदा-कानपुर हाईवे से गुजारा जा रहा है। शुक्रवार की देर रात तक वाहनों का करीब दो किलोमीटर लंंबा जाम लग गया था।


जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंदा घाट के पास यमुना नदी में बने पुल में बांदा की तरफ से तीसरे पिलर के बीच की छत का काफी बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे चला गया है। बीचोबीच बड़ा गड्ढा होने के कारण छोटे-बड़े सभी वाहनो को गुजरने से रोक दिया गया।
शनिवार को प्रशासनिक एवं विभागीय अभियंताओं नें मौका देखा। समझा जा रहा है कि पुल के टूटे हुये हिस्से को दुरुस्त करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है।