अन्य

गंजडुण्डवारा ब्लॉक प्रमुख के ख़िलाफ़ बीडीसी सदस्य हुए नाराज़

संवाद। नूरूल इस्लाम

प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले सौंपा 9 सूत्रीय ज्ञापन

कासगंज। विकास खण्ड गंजडुंडवारा में प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के ज़िला महासचिव ज़ाहिद क़ुरैशी द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग का आयोजन विजेंद्र पालीवाल की कोठी पर हुआ मीटिंग की अध्यक्षता अशोक यादव ने की जिला महासचिव जाहिद कुरैशी,व स्वाभिमान संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉक प्रमुख गंजडुंडवारा द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के संबैधानिक व मौलिक अधिकारों का हनन हुआ है जिला महासचिव जाहिद कुरैशी और उनके पदाधिकारियों द्वारा एक 9 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी मनीष वर्मा को सौंपा गया जिसमे उनके अधिकार है उन्होंने बताया की अन्य जन प्रतिनिधि जैसे चुने जाते है बैसे ही जनता हमें भी चुनती है लेक़िन हम अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं सरकार द्वारा लागू शासनादेश धरातल पूरे नहीं दिख रहे हैं उन्होंने गंजडुंडवारा के ब्लॉक प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा की हम जनता को क्या जवाब दें हमें कोई कार्य नहीं मिल रहा है 15 में वित्त में भी कोई काम भी नहीं दिया गया मनरेगा द्वारा भी कोई कार्य नहीं दिया अगर यही हाल रहा तो हम लोग सामूहिक इस्तीफा देने को मजबूर होंगे या अविश्वास प्रस्ताव के अलावा कोई चारा नहीं होगा मीटिंग का संचालन छविराम सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कई गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे जिनमे कादरगंज से पप्पू, यासीन, प्रधान जसवीर,रुमसिंह ,देवेंद्र सोलंकी श्रीकृष्ण,अंजुम, सीमा, श्रीकांत सागर ,डॉ0राजकुमार ,रक्षपालसिंह, अशोक, ,ममता,मुनेंद्र सिंह, सोरन सिंह,आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे

निम्नलिखित मांग पत्र।

1- 20 लाख रुपए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिया जाय जिससे पंचायत में विकास कराया जाय।

2-क्षेत्र पंचायत सदस्य को परिवार की जान मॉल की सुरक्षा के लिए लाइसेंस प्रदान किया जाय।

3 हर महीने मानदेय दिया जाय।

4-ब्लॉक में मीटिंग बुलाई जाने पर 1500रुपए अलग से दिए जाना।
5-मीटिंग में आने पर किसी वजह से दुर्घटना होने पर बीमा पॉलिसी दी जाय।
6-महिलाएं और दिव्यांग को अलग से व्यवस्था उपलब्ध कराईं जाय।
7-सभी पंचायत प्रीति निधि को टैबलेट उपलब्ध कराए जय
8-क्षेत्र पंचायत समिति में बीडीसी को स्थान दिया जाय
9-न्याय पंचायत पर एक जनता से संवाद के लिए कार्यालय बनवाया जाय।