संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। रेलवे परामर्श दात्री के सदस्य अखिलेश अग्रवाल एवं व्यापार मंडल के द्वारा एक ज्ञापन रेलवे महाप्रबंधक को दिया गया। रेल यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित ज्ञापन में प्रमुख मांग की गेट संख्या 310 स्पेशल सहावर गेट पर हर समय जाम लगा रहता है अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है यात्री हित में ओवर ब्रिज/अंडरपास स्वीकृत करके उसके लिए आवश्यक धनराशि निर्गत करने , कासगंज जंक्शन पंचमुखी रेलवे स्टेशन है रेल गाड़ियों के बढ़ने से रेल यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है अतः कासगंज जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां अन्य स्टेशनों की भांति स्थापित की जाए जिससे दिव्यांग बुजुर्ग भी प्लेटफार्म नंबर 1 से 5 तक की दूरी को पार कर सकें, जन अपेक्षाओं की भावना एवं व्यापारिक दृष्टि से गोरखपुर से वाया कासगंज होते हुए ग्वालियर इंदौर मुंबई तक गाड़ियों का संचालन प्रारंभ किया जाए,कासगंज को उत्तराखंड से जोड़ते हुए कासगंज से देहरादून तक ट्रेन का संचालन किया जाना आवश्यक है, प्लेटफार्म नंबर एक पर पेएण्डयूज शौचालय चालू किया जाए, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो। प्लेटफार्म नंबर एक पर एफओबी से लोकोलॉबी तक कोई शेड नहीं है और गाड़ियां वहीं खड़ी होती हैं पैसेंजर को धूप एवं बरसात में काफी परेशानी होती है अतःवहां शेड बनवाया जाना अति आवश्यक है आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सतीश गुप्ता, रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य अखिलेश अग्रवाल,राकेश गर्ग, सतवीर सिंह मनकू, रजत बिड़ला,दिनेश गर्ग, अंकिश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।