देश विदेश

समिति की सेवा से आश्रमवासी हुए भाव विभोर

संवाद – मो नजीर क़ादरी

वृद्धजनों को नारेली मंदिर के दर्शन,गौशाला में सेवा दिलवाने के पश्चात स्वादिष्ठ भोजन कराया


अजमेर। श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध एवम अशक्त आश्रम में रहने वाले पच्चीस आश्रम वासियों को अजमेर के अंचल में स्थापित ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली मंदिर जी के दर्शन कराए एवम वृद्धजनों ने अपने हाथो से गौशाला की अशक्त गौमाताओं को पोष्टिक हराचारा अर्पण किया
इससे पूर्व आश्रम व्यवस्थापक अमित शर्मा के साथ आए सभी बुजुर्ग पुरुष एवम महिलाओ का समिति सदस्याओ द्वारा राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के नेतृत्व में एवम तीर्थक्षेत्र प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकांत जैन के मुख्य आथित्य में तिलक लगाकर एवम माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
कार्यक्रम संयोजक श्री दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी के संयोजन में एवम महावीर प्रसाद, कमल कुमार छाबड़ा, रानोली वालो के सहयोग से सभी बुजुर्गो को सम्मान सहित मिष्ठान युक्त स्वादिष्ठ भोजन कराया गया गया
समिति की इस सेवा से सभी बुजुर्ग भाव विभोर हो गए ओर सभी सदस्यो को अपना आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर समिति संरक्षक एवम समाजसेवी राकेश पालीवाल, अरविंद सेठी,महेश पाटनी,महेंद्र काला,शांता काला सुषमा पाटनी,पूजा सेठी पायल जैन आदि ने नारेली पहुंचकर सभी बुजुर्गो को अपनापन का अहसास दिलाया
नारेली प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकांत जैन ने समिति के इस प्रयास की प्रसंशा करते हुए सभी आश्रम वासियों की कुशल क्षेम पूछी।