अन्य

डाइट के तीन दिवसीय रंगाम्बर प्रदर्शनी का समापन

आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में आज तीन दिवसीय रंगाम्बर प्रदर्शनी का समापन अपर पुलिस आयुक्त आगरा ने समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण कर किया । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित रंगाम्बर प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी उपस्थित रहे। रंगाम्बर-2023 प्रदर्शनी में कला प्रवक्ता, शिक्षक वर्ग, प्रशिक्षु वर्ग एवं छात्र-छात्रा वर्ग में कुल 124 प्रतिभागियों की कला-क्राफ्ट, पेंटिंग, सीनरी आदि का प्रदर्शन किया गया।

सभी प्रतिभागियों की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान कलाकृतियों एवं मेहनत की प्रशंसा करते हुए अपने उद्बोधन में अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में गजानन गणेश , गौतम बुद्ध से लेकर पर्यावरण प्रदूषण एवं इसके समाधान के संबंध में जो प्रयास चित्रों व कलाकृतियों के रूप में प्रदर्शित किए गए हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों का चित्रण कहीं ना कहीं छात्र-छात्राओं के विचारों में उनको आत्मसात करने की प्रेरणा देगा ।

साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा को मंच पर लाने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बोलते हुए उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट आगरा डॉ. आईपीएस सोलंकी ने विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे डायट के प्रयासों से अवगत कराते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से शिक्षकों एवं छात्रों में एक नई ऊर्जा व कार्य क्षमता का विकास होगा । उन्होंने अतिथियों व समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त, उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य डायट आगरा एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम संयोजक डा दिलीप कुमार गुप्ता ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार, प्रवक्ता शताक्षी कुशवाह,यशवीर सिंह, हिमांशु सिंह, यशपाल सिंह, डा सपना भारती, लक्ष्मी शर्मा, रंजना पांडे एवं प्रभाकर शर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा, अजय कुलश्रेष्ठ, अमित दीक्षित, प्रबल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।