संवाद – मो नज़ीर क़ादरी
पहले हम सब हिंदुस्तानी, बाद में हिन्दू और मुसलमान है
अजमेर। आल इंडिया सूफी सज्जादनशीन कौंसिल के चेयरमेन एवं अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उतराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने अजमेर में महान सूफ़ी संत ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के बड़े बेटे ख़्वाजा फ़ख़रूद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के समापन पर विभिन्न विभिन्न हिस्सा से आय अनुयायियों को सम्बोधित करते हुए कहा की अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी तालीम दो जिससे वो लोगो को अपना जबाब कलम से दें ना के सड़को पर खड़े होकर नारे लगाएं।
सैय्यद नसीरुद्दीन ने युवाओं से कहा की चाहे लड़की हो या लड़का आप देश का भविष्य हो आप ही में से कोई आई ए एस होगा कोई नेता होगा और कोई वैज्ञानिक इस लिए स्वार्थी व मोका परस्त लोगो के बहकावे में ना आए मिल जुल कर रहे देश की तरक्की में अपना योगदान दे उन हो ने कहा की बेटीया पड़ेंगी तो एक पूरा परिवार पड़ता है इस लिए हमें बेटियों को भी अच्छी से अच्छी तालीम हासिल करने के लिए भडावा देना चाहीए, उन होने वहाँ मोजूद माता पिताओ से भी अपील की के वह अपने बच्चो पर ध्यान दे कही कोई उन के दिलो दिमाग़ में नाफ़रत की भावना को तो नहीं बढ़ावा दे रहा है बच्चे किसी ग़लत दिशा में तो नहीं जा रहे है ।
उन्होंने कहा की पहले हम सब हिंदुस्तानी है बाद में हिन्दू और मुसलमान है आज देश में जहां देखो कोई कहता है की में मुस्लिम हूँ मैं हिंदू हूँ मैं ईसाई हूँ कोई यह नहीं कहता की में पहले हिंदुस्तानी हूँ और यही मेरी पहचान है। कुछ स्वार्थी व अतिवादी सोच रखने वाले, लोगो के दिलो में ख़ास तौर से युवाओं के दिलो दिमाग़ में धर्म के नाम पर ज़हर घोल कर देश के युवाओं को गुमराह कर रहे है और देश में नफ़रत को भाड़ावा दे रहे है जो बिल कुल ग़लत है और सूफ़ी संतों की तालीमत के ख़िलाफ़ है।