संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। बांदा शहर में अब “हर घर बिजली जगमग बिजली का प्रकाश” जगमगायेगा। विधायक “प्रकाश द्विवेदी” के प्रयास से “प्रकाश बिखरने” के लिये तीन करोड़ रुपये से काम होगा। नये मोहल्लों में “पोल औऱ कम वोल्टेज का झोल” समाप्त होगा। शहर को बिजली समस्या से मुक्ति के लिये विधायक दिवेदी नें शासन को वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रस्ताव दिये थे। शासन नें इसी क्रम में लगभग 3 करोड के प्रस्ताओं को स्वीकृत दी है। निविदा प्रक्रिया हेतु विभाग को आदेश हो गया। प्रकाश नें विभाग को शीघ्रता एवं गुणवत्ता से कार्य की हिदायत दी है।
कार्ययोजना में 33/11 केवी उपकेन्द्र भूरागढ व चिल्ला रोड में 8 एमवीए व 5 एमवीएस के ट्रान्सफार्म लगेंगे। इसके साथ-साथ दो नये10 एमवीए के ट्रान्सफार्म लगेंगे। टेलीफोन एक्सचेन्ज फीडर की1 केवी तथा भूरागढ़ फीडर की11केवी लाइन का वाइफरकेशन एवं जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में 33 केवी विद्युत लाइनों का मरमत्तीकरण का कार्य होगा। लो-वोल्टे से निजात हेतु सभी प्रभावित मोहल्लों में नवीन अत्याधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगेंगे। नये मोहल्लों में विद्युतिकरण हेतु भी करीब 3 करोड की धनराशि स्वीकृत हुई है। इन मोहल्लों को बाॅस बल्लियों एवं नवीन कनेक्शनों में आ रही कठिनाइयों से निजात मिलेगा। विधायक प्रकाश ने विभागीय अफसरों को सभी काम जल्द शुरू करने एवं काम में लापरवाही न होने की चेतावनी दी है।