अन्य

शबे बारात के मौके पर पुलिस प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से उचित व्यवस्थाएं की मांग

फिरोजाबाद। मुस्लिम समाज की इबादत वाली रात यानी शबे बारात 7 मार्च मंगलवार को होगी, जिसमे सारी रात मुसलमान अपने परवरदिगार की इबादत करेंगे और 8 मार्च बुधवार को तमाम मुसलमान रोजा रखते हैं।
शहर क़ाज़ी ने बताया कि शबे बारात 7 मार्च मंगलवार को होगी, जिसमे सारी रात मुस्लिम समाज के लोग अपने अपने घरों में, इलाके की मस्जिदों में अल्लाह की इबादत में करेंगे, नमाज़ पड़कर खुदा से दुआएं मांगेगे। कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूम (स्वर्गीय) बुजुर्गों के लिए दुआ ए मगफिरत करेंगे। वही 8 मार्च बुधवार को 15 शाबान का रोजा रखा जाता है, जिस दिन तमाम मुसलमान भाइयों का रोजा होगा।


शहर क़ाज़ी ने कहा कि ये रात बड़ी बा–बरकत रात है, इस रात को तमाम दुआएं कबूल की जाती है। सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ अपने अपने त्योहार मनाए और एक दूसरे के साथ मुहब्बत वाला मामलात कायम रखे।
शहर क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से उचित व्यवस्थाएं कराए जाने की मांग की है।
शहर क़ाज़ी ने विशेष रूप से पुलिस प्रशासन से उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
शहर क़ाज़ी ने कहा कि शबेरात और होली एक साथ आयोजित की जाएगी, जिस कारण पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का होना अति आवश्यक है।