आगरा। दिल्ली से आये ग़ज़ल सम्राट पंडित पुष्कर मिश्रा ने आई लव आगरा सेल्फी पोइंट पर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा एक के बाद संगीत की ऐसी कड़ियां जोड़ी कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
“हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले…
“प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है…
“बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी…
“तस्वीर बनाता हूं तस्वीर नहीं बनती…
“होठों से छूलो तुम…
“लाल मेरी पत रखियो बला झूले लाल..
तबले पर संगत दी शब्बीर हसन, गिटार पर शहजाद हुसैन, की बोर्ड पर हेमू रहे ।
रंगकर्मी अलका सिंह ने बताया कि गज़ल व मैथिली गायक पुष्कर मिश्रा दिल्ली दूरदर्शन के प्रतिष्ठित कलाकार हैं जिनको गुलाम अली साहब, जगजीत सिंह, रेशमा जी, कुमार शानू जैसे दिग्गज गायक को सानिध्य मिला हुआ है, विशेष रूप से संगीत में पटियाला घराने से जुड़ाव रहा है। अपनी गायिकी में देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान जैसै सैकड़ों पुरस्कारों को प्राप्त कर चुके हैं, 2000 से अधिक गीत व ग़ज़ल उनको याद हैं, यह विलक्षण प्रतिभा ही है जो मां सरस्वती ने इनके कंठ में स्थान बनाया है।
इस ग़ज़ल संध्या का ताजनगरी के दर्शकों के साथ ही विदेशी मेहमानों ने भी लुफ़्त उठाया ।इस अवसर पर विशेष उपस्थिति रही दिगंबर सिंह धाकरे, नसीम अहमद, राजेन्द्र सचदेवा, राजकुमार शर्मा, लालाराम तैनगुरिया, मदन मोहन सोनी, टोनी फास्टर, माही वी कुमार, मुकेश मिश्रा, दिनेश निशा सिंघल आदि ।