संवाद। नूरूल इस्लाम
हेल्थ चेकअप मशीन से होगा मरीजों को लाभ, डाॅ सन्दीप राजपूत
मरीजों की जांच को लगी हेल्थ चेकअप एटीएम मशीन
कासगंज/अमांपुर। कस्बा के प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उददेश्य से एटीएम हेल्थ चेकअप मशीन लगाई गई है। मशीन के जरिए स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों की होने वाली जांच की रिपोर्ट 20 मिनट में मिल जाएगी।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ संदीप राजपूत ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाई गई हेल्थ एटीएम मशीन से अस्पताल पर आने वाले मरीजों को एटीएम मशीन के जरिए जांच की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी। उन्होंने ने बताया कि मशीन से हीमोग्लोबिन, शुगर, ईसीजी, ऑक्सीजन लेबल, ब्लड प्रेशर, वजन, पल्स रेट आदि की जांच की जा सकेगी।
इस दौरान डाॅ संदीप राजपूत, डाॅ गौरव तोमर, डाॅ संजय यादव, डाॅ नीरेन्द कुमार, डाॅ अजय कुमार, बृजेश यादव, फार्मासिस्ट ग्रीश चन्द्र, पैथोलॉजिस्ट जयप्रकाश, संतोष कुमार शिखा यादव, विजेन्द्र कुमार, बच्चन लाल, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।