देश विदेश

महिला मंडल का फाग महोत्सव संपन्न

महिलाओ ने दी रंगारंग प्रस्तुति

संवाद । मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर । अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की अजयमेरू प्रदेश इकाई का फाग महोत्सव वैशालीनगर स्थित क्रेजी टेल रेस्टोरेंट में प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक पुष्पा विजयवर्गीय ने बताया कि महिलाएं फाग साड़ी पहन कर अपनी अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर फाल्गुन माह का स्वागत किया ।

प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि फाग महोत्सव का मुख्य आकर्षण अशोक शर्मा एंड पार्टी का शानदार कार्यक्रम रहा । जिसमे फाल्गुनी गीतों के साथ तरुणा एवम् अशोक शर्मा ने युगल नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का विशेष आकर्षण फाल्गुन पर नृत्य रहा जिसमे खूब तालियां बटोरी । आभा गांधी ने होलिया में उड़े रे गुलाल पर अपनी प्रस्तुति दी । रेखा विजय ने मेरे बांके बिहारीलाल भजन गाया । कृष्णा विजय ने आयो सावरियां सरकार भजन गाकर छाप छोड़ी । श्रद्धा विजय ने मीठे रस से भरी , कोमल बीजावत ने खोया खोया श्याम भजन गाकर तालियां बटोरी । अंत में सभी उपस्थित महिलाओ ने घूमर पर सामूहिक नृत्य कर समां बांध दिया ।

इस अवसर पर सभी ने इत्र एवम् केसर चंदन युक्त गुलाबजल मिश्रित पुष्प से होली खेली । श्रुति, दिव्या, चंचल, पिंकी, आरती, रानी को विमला गांधी की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए । सभी ने हाऊजी खेल कर ईनाम जीते ।

कार्यक्रम में शशि,रश्मि, संध्या, निर्मला, सरोज, नेहा, मीरां, लता, अलका गांधी, मंजू , उषा , राजेश्वरी सहित समाज की अन्य महिलाएं शामिल थे । अंत में प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिता विजय ने शानदार आयोजन के लिए सभी का आभार प्रदर्शन किया ।