अन्य

नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये अधिसूचना जारी

संवाद। नूरूल इस्लाम


11 मार्च से 17 मार्च 2023 तक प्राप्त की जायेंगी दावे व आपत्तियां।

कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी-पंचायत एवं नगरीय निकाय हर्षिता माथुर ने अधिसूचना जारी करते हुये बताया कि जनपद की समस्त नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों का निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जायेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 मार्च 2023 को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन होगा। 11 मार्च से 17 मार्च 2023 तक प्रकाशित ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण किया जा सकता है तथा इसी अवधि में दावे व आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। प्राप्त दावे व आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च 2023 तक किया जायेगा। 23 मार्च से 31 मार्च 2023 तक पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी कर उन्हें मूल सूची में समाहित कराया जायेगा। 01 अप्रैल 2023 को अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिये प्रकाशन कर दिया जायेगा।

मतदाता अपना नाम सूची में शामिल कराने अथवा आवश्यक संशोधन कराने के लिये 11 मार्च से 17 मार्च 2023 तक आयोग की वेबसाइट पर भी आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अर्ह नागरिक जो 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु आवेदन किया जा सकता है।