अन्य

अब आगरा में चार्ज हों सकेगे इलेक्ट्रिक वाहन कहां बने हैं चार्जिंग स्टेशन जानने के लिए करें क्लिक

आगरा। होटल मैरियाट में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन का फीता काटकर शुभारम्भ जिलाधिकारी नवनीत चहल ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, उसके दृष्टिगत् रखते हुए चार्जिंग स्टेशन की भी उतनी ही मात्रा में स्थापना हो जिससे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपभोक्ता अपनी कार को चार्ज कर सकें।

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सकता है। उन्होंने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की आवश्यकता को इंगित करते हुए बताया कि यह आगरा के लिए एक अच्छी सुविधा है, चार्जिंग स्टेशन सभी लोगों के लिए हितकारी होगा, चार्जिंग स्टेशन की स्थापना हेतु उन्होंने होटल मैरियाट की प्रबंधन टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और खुलने की संभावना रहेगी तो इलेक्ट्रिक व्हीकल उपभोक्ताओं को काफी सुविधा होगी तथा आगरा में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन भी बढ़ेगा।