अन्य

साबिर पाक कलियर शरीफ के लिए आगरा से जत्था रवाना

आगरा। साबिर पाक कलियर शरीफ के लिए आगरा से जायरीनों का एक जत्था पीरजादा हाजी कासिम अली शाह की सदारत में बस के द्वारा सात मार्च की सुबह रवाना हुआ, हाफिज इस्लाम कादरी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जायरीनों की बस का मुख्य आकर्षण लहराता तिरंगा रहा।
पिरान कलियर शरीफ में तेहरवीं शताब्दी के चिश्ती सूफी संत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर की दरगाह है। जो दुनिया में सरकार साबिर पाक और साबिर पिया कलियरी के नाम से जाने जाते हैं। कलियर शरीफ उत्तराखंड के हरिद्वार जिला व रुड़की शहर से केवल सात किलोमीटर की दूरी पर है
जायरीनों में मुख्य रूप से संयोजक अब्दुल सईद खान आगाई , अब्दुल जब्बार साबरी,हाशिम सबरी,कासिम साबरी, फहीम साबरी, इब्राहिम साबरी,शमशाद साबरी,शमीम सबरी,हाजी सलीम साबरी, मुन्ना साबरी, शोएब साबरी,हाजी बाबू चिस्ती साबरी आफताब साबरी आदि उपस्थित रहे।