देश विदेश

महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे आवाज दो अभियान के तहत विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि स्थानीय कलाकार अशोक शर्मा एवम् तरुणा द्वारा नारी का मान बढ़ाया गाना एवम् नृत्य के साथ सरल भाषा में महिलाओ को आवाज दो अभियान की जानकारी दी । जब भी कोई आपको परेशान करे या मुसीबत में हो तो डरे नहीं, होंसला रखे, मुकाबला करे । फोन न. 1090 पर डायल करने पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी । प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि उपस्थित महिलाओ को आत्मरक्षा एवम् आत्मनिर्भरता के लिए समझाया गया साथ ही अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए सजग रहे । इस अवसर पर अनिता विजय एवम् कोमल विजय ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम में कला बिजावत, निर्मला, लता, रेखा, नेहा, शोभा, मीरां, पुष्पा, आभा गांधी सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी । महिलाओ ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवम् महिला सशक्तिकरण सबंधित नारे लिखी तख्तियां हाथो में लिए हुए कार्यक्रम में शामिल हुई । अंत में रश्मि विजय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।