संवाद। नूरूल इस्लाम
सिलाई मशीनें पाकर महिलाओं के चहरे पर खुशी झलक उठी
कासगंज। प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास समिति में नामित सदस्य व पटियाली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक नादिरा सुल्तान ने आज अपनी विधान सभा में बालिकाओं और महिलाओं को स्वरोजगार बढ़ाने के लिए गांव सनोड़ी खास के नगला (दरका) में सिलाई मशीन का वितरण कर बालिकाओं और महिलाओं को प्रोत्साहन किया उस दौरान सिलाई मशीनें पाकर बालिका और महिलाओं के चहरे पर खुशी झलक उठी। इस मौके पर विधायक नादिरा सुल्तान ने बताया कि बालिकाओं और महिलाओं को स्वयं रोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई मशीनो से बेहतर कोई और चीज नहीं है सिलाई मशीन का महत्व हर दौर में रहा है। सिलाई मशीन से हमेशा हमारी बहन बेटियां अच्छे से अच्छे कपड़े सीकर रोजगार में बढ़ावा भी दे सकती हैं।
सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम के दौरान राशिद अली निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी, अशोक कुमार, रोहन कुमार, किशन लाल,गंगादीन साहू ,फरमान खान,हफीज खान, सफी मोहम्मद, मुनाजिर खान आदि लोग उपस्थित रहे।