अन्य

मंसूरी समाज़ के भामाशाह महबूब अली मंसूरी ने एम्बुलेंस दान कर दिया इंसानियत का संदेश

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

आल इंडिया मंसूरी समाज़ के प्रदेश अध्य्क्ष समाजसेवी रियाज़ अहमद मंसूरी ने अपनी टीम के साथ कुचान सीटी में महबूब गोरी मंसूरी के सम्मान में रखे गए मंसूरी समाज़ के कार्यक्रम में भाग लेकर अजमेर लौटने पर बताया
की मंसूरी समाज़ के भामाशाहो की हौसला अफजाई में मंसूरी समाज़ की तेली 53,गौत्र पांचू खेड़ा कुचाम पट्टी की खुदाई खिदमतगार कमेटी के भारी संख्या में लोगो ने भाग लेकर समाज के भामाशाहो को समाज हित मे काम करने के लिए प्रोत्साहन देकर एक बहतरीन पहल की है
जिसके लिए कमेटी के सभी मेम्बर बधाई के पात्र है
इस कार्यक्रम से समाज़ के लोगो मे समाज़ के लिए दान करने की जाग्रता बढ़ेगी ताकि समाज़ में फैली बेदारी दूर होगी समाज़ तरक्की की राह पर आगे बड़ सके
रियाज़ अहमद मंसूरी ने बताया कि अजमेर में काफी समय से
राज़,की गहलोत सरकार से छात्रावास के लिए शिक्षा के हब कहलाने वाले अजमेर सहर में भूखण्ड की मांग की जा रही है
जिसपर युद्ध स्थर पर काम चल रहा है समाज़ को सरकार से उम्मीद है कि गहलोत सरकार मंसूरी समाज़ की जायज मांग को बहुत जल्द पूरा करेगी,व इस संधर्भ में सरकार की ओर से सन्तुष्टि भरा आश्वासन मिला है
उम्मीद है बहुत जल्द आल इंडिया मंसूरी समाज को सरकार भूखण्ड आंवनटन कर शिक्षा को बढ़ावा देगी
ओर बहुत जल्द अजमेर में एक आलीशान छात्रावास का निर्माण किया जायेगा
जिसमे दूर दराज से शिक्षा प्राप्त करने अजमेर आने वाले सभी समाज़ के युवाओ को निषुल्क सुविधा प्राप्त हो
ओर समाज के युवा शिक्षा के छेत्र में आगे बढ़ सके
इस अवसर पर
आल इंडिया मंसूरी समाज के पदाधिकारी
प्रदेश सरपरस्त
हाजी मून्ना जी मंसूरी(बुन्दू खा)
पूर्व सरपंच सुरसुरा
सरपरस्त हाजी,सलामुद्दीन मंसूरी(पप्पू भाई)
प्रदेश उपाध्यक्ष
महबूब अली मंसूरी
प्रदेश सचिव
हाजी जमालुद्दीन मंसूरी(जेठाना)
अजमेर जिला अध्यक्ष
हाजी हिसामुद्दीम मंसूरी
नागौर जिला अध्यक्ष
आशु गोरी मंसूरी
मीडिया प्रभारी
रियाज़ मोहम्मद
मुज़फ्फर अली मंसूरी
सहाबुद्दीन मंसूरी
यासीन मंसूरी खत्री
आदि सदस्य मौजूद रहे