अन्य

डीआईजी होमगार्ड को मिला नया कार्यालय डीजी होमगार्ड ने किया फीता काटकर उद्घाटन


आगरा। पुलिस महानिदेशक कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जयपुर हाउस योजना शॅापिंग कॉम्पलैक्स ब्लॉक संख्या-03 प्रथम तल पर नवस्थापित डी0आई0जी0 होमगार्ड्स कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। डीआईजी पश्चिम परिक्षेत्र आगरा के अंतर्गत 06 मण्डल-आगरा, अलीगढ, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली एवं सहारनपुर के कुल 26 जनपद आते हैं। सर्वप्रथम डी0जी0 द्वारा बुढाना स्थित नवनिर्मित मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र/जिला व मण्डलीय कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात् जयपुर हाउस स्थित कार्यालय परिसर में डी0जी0 महोदय को आगरा पुलिस गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस महानिदेशक होमगार्ड्स महोदय ने उक्त अवसर पर प्रेस वार्ता में अवगत कराया कि होमगार्ड्स विभाग में दिनां-दिन बहुत प्रगति हो रही है, होमगार्ड विभाग सरकार का एक महत्वपूर्ण विभाग है। अब होमगार्ड जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।

शान्ति व्यवस्था, डायल-112, यातायात आदि सभी ड्यूटी में होमगार्ड कडकडाती ठंड से लेकर चिलचिलाती धूप में पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। डायल-112 के अधिकांश पायलेट होमगार्ड्स के ही जवान हैं। होमगार्ड्स को अधिक से अधिक प्रशिक्षण दिलाकर, उनके बुनियादी ढांचे में और अच्छा सुधार किया जा रहा है, उन्हें समाज में अच्छी भूमिका निभाने के लिये और अधिक प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस अवसर पर संजीव कुमार शुक्ल, डीआईजी होमगार्ड्स पश्चिम परिक्षेत्र आगरा एवं अरुण चन्द्र अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, अनिल कुमार सिंह डिवीजनल कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स आगरा मण्डल, सहायक पुलिस आयुक्त लोहामण्डी, विनोद कुमार झां जिला कमाण्डेण्ट फिरोजाबाद, शैलेन्द्र प्रताप सिंह जिला कमाण्डेण्ट मथुरा, श्री सन्तोष कुमार जिला कमाण्डेण्ट आगरा, अपर जिला सूचना अधिकारी आगरा, थाना प्रभारी लोहामण्डी, सोमदत्त स्टेनो मण्डल कार्यालय, आलोक कुमार स्टेनो डीआईजी एवं होमगार्ड्स विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।