देश विदेश

95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की धूम

RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड बनी


लॉस एंजेल्स, 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से भारत की धूम रही, भारत को दो ऑस्कर से नवाज़ा गया, फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता।

वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था। सेरेमनी में मौजूद दीपिका पादुकोण भावुक हो गईं। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली।

इससे पहले RRR के गाने नाटू-नाटू पर काल-राहुल ने लाइव परफॉरमेंस दी। जैसे ही परफॉर्मेंस शुरू हुई, दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

दीपिका पादुकोण इस साल प्रेजेंटर के तौर पर सेरेमनी का हिस्सा बनी हैं। यह सेरेमनी सोमवार सुबह 5.30 बजे से लॉस एंजिलिस में शुरू हुई।