देश विदेश

भारत की लघु फिल्‍म एलीफेंट व्हिस्‍पर्स ने सर्वश्रेष्‍ठ डॉक्‍युमेंट्री ऑस्‍कर पुरस्‍कार जीता

लॉस एंजेलिस -95 वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह में भारत की लघु फिल्‍म द ऐलिफेंट विस्‍पर्स को सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला है। फिल्‍म निर्माता कार्तिकी गोन्‍स्‍लवेज और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की 41 मिनट की लघु फिल्‍म में अनाथ शिशु हाथी रघु और उसके देखभाल करने वाले के बीच संबंध दिखाया गया है।

 

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर आर्टस एण्‍ड साइंस वर्तमान में 95 वें एकेडमी अवार्ड घोषित कर रहा है। भारत की फिल्‍म आरआरआर को पहला ऑस्‍कर अवार्ड दिया गया है। इस फिल्‍म के गीत नाटू-नाटू को हाल ही में क्रिटिक्‍स चॉयव्‍स अवार्ड और गोल्‍डन ग्‍लोब अवार्ड दिया गया और अब इसे ऑस्‍कर के लिए नामित किया गया है। नाटू-नाटू गीत को सात फिल्‍मों के गीतों से मुकाबला करना पडा था।