देश विदेश

एच 3 एन 2 वायरस को लेकर चारधाम यात्रा से पहले गाइडलाइन जारी

मास्क लगाने और सैनेटाइजर यूज करने के निर्देश

उत्तराखंड। चारधाम की यात्रा शुरू होने से पहले इन्फ्लुएंजा-A के सब वैरिएंट H3N2 को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट है. इसे लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि इन्फ्लुएंजा-ए के सब वैरिएंट H3N2 का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसलिए इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि सभी लोग मास्क लगाएं और और सैनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन करें.


सतपाल महाराज ने प्रदेश की जनता के साथ-साथ उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों से अनुरोध किया है कि इन्फ्लुएंजा-ए के सब वैरिएंट का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग गाइडलाइन का पालन करें और मास्क लगाएं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा के लिए 267434 यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि पिछले सालों की तुलना में इस साल चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसलिए इन्फ्लूएंजा-ए के सब वैरिएंट एच3एन2 का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है. इसे देखते हुए ऐहतियाती कदम उठाने की जरूरत है.