अन्य

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा स्क्रैप बिक्री से रू. 251.67 करोड़ का राजस्व अर्जित

आगरा। उत्तर मध्य रेलवे ने ‘जीरो स्क्रैप मिशन के तहत 15 मार्च 2023 तक स्क्रैप विक्रय से कुल रूपये 251.67 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। इस प्रकार उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित रूपये 200 करोड़ के लक्ष्य से 25.83% अधिक का स्क्रेप विक्रय अब तक किया जा चुका है।


महाप्रबंधक सतीश कुमार के दिशा निर्देशन मे तेजी से चलाये जा रहे स्क्रैप निष्पादन अभियान मे उत्तर मध्य रेलवे के सभी मंडलो एव कारखानो में पड़े अनुपयोगी व स्क्रेप मदों को एकत्र करके विक्रय कर राजस्व अर्जन किया जा रहा है। इस अभियान से कार्य स्थल व पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में भी मदद मिल रही है।
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस राजस्व को जुटाने के लिये करीब 23616 मीट्रिक टन रेल पथ लौह, 19371 मीट्रिक टन वर्कशॉप का लोह -स्क्रैप तथा 435 मीट्रिक टन नॉन फेरस स्क्रेप के साथ 364 मालडिब्बे, 36 सवारी डिब्बे तथा 04 इंजन की ई-नीलामी के माध्यम से बिक्री की गयी। उत्तर मध्य रेलवे के सभी मण्डल, कारखाने व अन्य संस्थान इस अभियान से रेलवे को स्क्रेप मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध व सतत प्रयासरत हैं।