संवाद – सादिक जलाल (8800785167 )
नई दिल्ली : सिंधी समाज मेहनती समाज है, वही अपने आपको कमजोर और असहाय नही मानता, कम आबादी होने के बाद भी कभी भी सरकार से किसी प्रकार की सहायता की उपेक्षा नही करता, वही सिंधी समाज की गरीब, विधवाओं, को पेंशन, एवं अन्य सुविधाएं सिंधी समाज के धन से सक्षम लोग अपने बलबूते पर सहयोग करते रहे है यह कहना है सिंधु समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के दिल्ली अध्यक्ष अशोक लालवानी का।
ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर के सिंधु समाज भवन में सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया, नारी शक्ति फाउंडेशन और सिंधी समाज दिल्ली ने मिलकर महिलाओं के उत्थान के लिए रोजगार, हेल्थ और लोन मेले का आयोजन किया गया जिसमे सेकडो सिंधी महिलाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के दिल्ली चेप्टर अध्यक्ष अशोक ललवानी ने बताया कि हम समाज के लिए हर स्तर पर काम कर रहे हैं। महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। महिलाए स्वावलंबन बने उन्हे हर स्तर पर सहायता के लिए सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने आज मंदिर प्रांगण में रोज़गार कैम्प का आयोजन किया। जिसमे सेकडो महिलाओं ने लाभ लिया। उन्होंने बताया कि कैम्प में रोजगार मेला, लोन मेला, फ्री हेल्थ चेकप कैम्प, और स्वयं मेल-मिलाप का भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिंधु समाज के सचिव श्री नरेश बेलानी ने बताया इस रोज़गार कैम्प में संस्था के माध्यम से महिलाओं को रोजगार केसे शुरू किया जाए, कैसे बैंक से लोन मिलता है, स्वंय सहायता ग्रुप कैसे बनाया जाता है रोजगार के लिए साधन उपलब्ध कैसे उपलब्ध हो। काम पूंजी में भी केसे अपने रोजगार को बड़ावा दियां जा सकता है। इस विषय पर प्रशिक्षण देने कई लिए हमने कई समाजिक संस्थाओं को बुलाया दिलवाया है।
सिंधी समाज स्वस्थ रहे और आवश्यक पड़ने पर उन्हें सस्ता हेल्थ चेकउप हो उसके लिए अशोक माखीजा ने बताया हमने स्टार इमेजिंग एंड पैथ लेव से आज क़े कार्यक्रम मैं जांच कैम्प लगवाया इस जांच केम्प की सिंधी समाज में उत्साह देखते हुए स्टार इमेजिंग एंड पैथ लेव क़े निदेशक डॉक्टर समीर भाटी ने आश्वाशन दिया सिंधी समाज की और से जो भी मरीज कभी भी लेब में आएंगे उनको हर जाँच में 40 प्रतिशत तक छूट देंगे।
इस अवसर पर आर क़े मल्होत्रा, सदस्य कोर कमेटी नारी शक्ति फाउंडेशन ने बताया हम नारी शक्ति फाउंडेशन क़े द्वारा सिंधी समाज को रोज़गार क़े लिए सरकार की और से किया मदद दिलवाया जा सकता है उस पर सहायता कर रहे हैं।