राजस्थान

सिन्धू ज्योति सेवा समिति द्वारा द्रोपदी पैलेस होटल में रंगारंग गीतो का कार्यक्रम

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी,महासचिव जयकिशन वतवानी,घनश्याम गुवालानी,भरत सुमानी,विशनदास वासवानी,हरीश आडवानी,कुन्दन वतवानी,रमेश लखानी सहित अन्य ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा करके होली स्नेह मिलन मनाया ओर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर स्वामी लीलाशाह की जयन्ति के अवसर पर शभकामनाऐ प्रदान की।छेज लगाकर जहिंखे झूलण जो मिलियो प्यार आ उहो हथ मथे करे,ठार माता ठार पहिंजन बचडन खे ठार पर नाचकर झूमकर कार्यक्रम का समापन्न किया गया।

अजमेर । सिंघू ज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में द्रोपदी पैलेस होटल नानक का बेडा में आयोजित योगीराज स्वामी लीलाशाह की जयन्ति और होली स्नेह मिलन के कार्यक्रम के अवसर पर विख्यात गायक कलाकार मंधाराम भिरयानी ने अनेक गीत ,चुटकुले और कलाक सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

समिति के प्रचार सचिव और मंच संचालक रमेश लालवानी ने योगीराज स्वामी लीलाशाह के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि कार्यक्रम में विख्यात गायक कलाकार मंधाराम भिरयानी ने गीत सिन्ध हुजे या हिन्द हुजे सिन्धयुन जा मेला यारो लगन्दा ही रहन्दा,तुहिंजे शहर में आयसु किस्मत सां मास्टर चन्द्र का कलाम,युगल गीत श्वेता शर्मा के साथ तूने काजल लगाया दिन मे ंरात हो गई।लता लखानी ने लाल झूलेलाल,मुहिजी बेडी अथई विच सीर ते,हिन्दी गीत ओ मेरे दिल के चैन चैन आये मेर दिल का दुआ कीजिये सहित अनेक अन्य सुनाये।श्रीमती भारती ने ण्ूलेलाल की महिमा में भजन सुनाये।

रमेश लालवानी ने समिति की स्ािापना से आज तक की गतिविधयो की जानकारी दी व 19 मार्च रविवार के जवाहर रंगमंच के कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की।मंधाराम ने पल्लव प्रार्थना के साथ आगामी जवाहर रंगमंच के कार्यक्रम की सफलता की प्रार्थना सम्पन्न करवाई।इस अवसर पर जवाहर रंगमंच के कार्यक्रम की प्रचार सामग्री का विमोचन वरिष्ठ नागरिक पुष्कर निवासी तेजभान आसवानी,राजेश आनन्द, राजू जोधानी और राजकुमार सतवानी ने संयुक्त रूप से किया।