वृद्ध,अशक्त एवम मंद बुद्धि व्यक्तियो को सेवा दी
संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर। श्री दिगम्बर जैन महा समिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कालोनी ईकाई के तत्वावधान में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान का जन्म एवम तप कल्याणक बहुत ही भक्ति भाव एवम हर्षोल्लास से मनाया गया
ईकाई अध्यक्ष मधु जैन व मंत्री गुणमाला गंगवाल ने बताया कि प्रातः काल सर्वोदय कॉलोनी में स्थापित श्री शांतिनाथ जिनालय में 108 कलशो से अभिषेक व शांतिधारा की गई तत्पश्चात सभी महिला पुरुषवर्ग एवम बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली जिसमे जैन भजन गाते हुए भक्ति की धार्मिक नारे लगाए गए
इससे पूर्व की संध्या में 48 दीपक प्रज्वलित कर भक्तामर पाठ किया गया
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आदिनाथ भगवान के अवतरण दिवस पर लोहागल स्थित अपनाघर आश्रम में 150 वृद्धजनों,अशक्तजनों एवम मानसिक रोग से पीड़ित मंदबुद्धी महिला एवम पुरुषो को अल्पाहार में फल,खाद्य सामग्री के साथ मिष्ठान का वितरण किया गया एवम उनकी कुशल क्षेम पूछी गई
कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी एवम युवा महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी ने बताया कि शानू सेठी सहित सर्वोदय कॉलोनी की सदस्याओं एवम अनामिका सुरलाया,शांता पाटनी, रानी पाटनी, मनीष पाटनी, अभय कुमार जैन आदि के सहयोग से सेवा कार्य संपन्न कराया गया।