आगरा – ऐतिहासिक महान सूफी संत ख्वाजा शैख़ सैय्यद फातिहउद्दीन बल्खी अल्मारुफ़ ताराशाह चिश्ती साबरी रह० का पांच दिवसीय 424 वाँ जश्न –ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन में दरगाह मरकज़ साबरी कंपाउंड आगरा क्लब आगरा में सरकार/प्रशासन/छावनी परिषद् द्वारा जारी कोरोना महामारी ( Covid 19) के लिए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गिलाफ पेश किया गया तथा तबर्रूकात जियारत कराई गई | जिसमें हजारों जायरीनों, मुरिदेनों व हाज़रीनों ने जियारत की | उसके बाद नमाज़-ए -इंशा एक भव्यतम अनुशासित जुलूस मय कव्वालियों के मेहँदी,डोरी दरगाह मरकज़ साबरी के सज्जादानशी पीरज़ादा इमरान अली शाह , कासिम अली शाह , नायब सज्जादानशी बुन्दू खां चिश्ती साबरी व अखिल भारतीय सर्वधर्म एकता संगठन के नेतृत्व में उनके निवास स्थान सदर बाज़ार से सेकड़ों जायरीनों व हाजरिनों व मुरेदिनों के साथ लाकर दरबार ए मरकज़ साबरी में पेश की गयी | जुलूस का रस्ते में कई जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया उसके बाद सज्ज़दानशी इमरान अली शाह ,कासिम अली शाह बुन्दू खां चिश्ती साबरी ने सभी हाजरिनो के साथ मिलकर अपने देश भारत के लिए एकता और भाई चारे के लिए ख़ास खुसूसी दुआ की | और अपनी तकरीर में डोरी मेहँदी का महत्व समझाया की ये डोरी मेहँदी कलियर शरीफ के साबिर-ए-पाक की देंन हैं जो हम यहाँ इस इस रस्म की अदायगी दरगाह मरकज साबरी में करते है |
इस मौके पर उर्स कमेटी व अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण परमजीत सिंह,शराफत हुसैन, रिज़वान रईसुद्दीन (प्रिंस ),अब्दुल सईद आगाही,हाफिज़ इस्लाम कादरी ,साहबजादगान अनीस साबरी, आरिफ साबरी, व तरुन साबरी, करून साबरी, पुरषोत्तम साबरी,रफीक साबरी,ज़मील साबरी,जतेन्द्र साबरी,इमरान,जावेद,जमील साबरी,नाजिम साबरी,राजकुमार साबरी,मदन साबरी,सलमान साबरी,नूर मोहम्मद,डॉ.रतन सिंह,कुलदीप,सिंह,संजू साबरी,जगदीश साबरी,अनिल साबरी,जय सिंह साबरी,गुलशन,आदिल,नासिर साबरी,महेश चन्द्र,मुस्तकीन साबरी,सोनिया,अनीशा बेगम,रानी सिंह, श्रष्टि सिंह,मायदेवी साबरी,ज़न्नत,हिना,आदि सदस्य गण मौजूद रहे |