उत्तर प्रदेश

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ पोस्टर विमोचन 

आगरा। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को सेक्टर पांच में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। 
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात स्थित श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के कार्यालय पर स्वास्थ्य शिविर के पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ. योगेश बिंदल, डॉ. अलका बिंदल एवं श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. योगेश बिंदल एवं डॉ. अलका बिंदल ने कहा कि श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना बहुत ही पुण्य कार्य है। इस शिविर के माध्यम से विभिन्न रोगों से पीड़ित रोगियों को निशुल्क उपचार मिलेगा। यह वास्तव में सेवा कार्य है। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि शिविर का 19 मार्च 2023 को आयोजन रविवार सुबह दस से दो बजे तक सेक्टर पांच स्थित परशुराम चौक चौराहे पर किया जाएगा। इस शिविर में हड्डी रोग, दंत रोग,स्त्री रोग, चर्म रोग, बाल रोग,नेत्र रोग, नाक कान गला रोग,हृदय रोग,पेट एवं आंत रोग, गुर्दा एवं मूत्र रोग से पीड़ित रोगियों की निशुल्क जांच व उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी।डॉ मदन मोहन शर्मा ने शहरवासियों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। पोस्टर विमोचन में वरुण सिकरवार संरक्षक,सुशील सारस्वत,अरुण श्रीवास्तव, दीपक सारस्वत,सोनू बिंदल, दीपक बिंदल,शिवम यादव, गब्बर राजपूत दीपक सारस्वत आदि उपस्थित थे