अन्य

भीम नगरी महोत्सव की तैयारियां तेज़ जिलाधिकारी ने बैठक कर लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा अधिकारियों को दिए निर्देश

आगरा। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह को धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। 14 अप्रैल की शोभायात्रा का शुभारंभ काजीपाड़ा से किया जायेगा। इसी संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी सभागार कलेक्ट्रेट में छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने डीएम नवनीत सिंह चहल प्रशासन व जयंती समारोह समिति के साथ बैठक की।

छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भरता रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। जिसे पूरे देश भर में मनाया जाता है। आगरा की भीमनगरी ऐतिहासिक है। 14 अप्रैल से पहले ही सभी विकास कार्य करा दिए जाने चाहिए।

वहीं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने भीम नगरी के आयोजन की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को अम्बेडकर भवन से शोभायात्रा में आ रहे पेड़ों की बाधा सम्बन्धित समस्या के निस्तारण हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण कराने हेतु दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने काजी पाड़ा में नाले की साफ-सफाई हेतु नगर निगम व अंबेडकर भवन में बिजली कनेक्शन हेतु विद्युत विभाग तथा शोभायात्रा वाले मार्ग पर डिश केबल तारों को हटाने हेतु मनोरंजन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने शोभायात्रा निकलने के दौरान पुलिस सुरक्षा, पानी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने एवं काजी पाड़ा में सुलभ शौचालय की मरम्मत कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यीकरण कराने तथा शोभायात्रा निकलने वाले मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने के भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने दिनांक 14 व 15 मार्च को शराब व मांस की दुकानें बंद रखने के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झांकी निकालने वालों को एक प्रोफार्मा भरकर थाने में जमा करना होगा।

बैठक में करतार सिंह भारतीय ने कहा कि डॉ. आंबेडकर जयंती में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। चक्कीपाट बुद्ध बिहार बिजलीघर चौराहा पर बाबा साहब आए थे। डॉ. आंबेडकर पार्क बना हुआ है। बाबा साहब की विशाल प्रतिमा लगी हुई है। लेकिन पार्क की हालत बेहद ही खराब है। फब्बारे टूटे पड़े हैं। लाइटें बंद हैं। बैठने की कोई सुविधा नहीं है। जिसकी मरम्मत कराया जाना बेहद जरूरी है।

धर्मेंद्र सोनी ने कहा कि 1957 से 14 किलोमीटर की बाबा साहब की यात्रा मार्ग में लाइटों के खंभों पर बिजली के तारों का मकड़ जाल फैला हुआ है। छीपीटोला, चक्कीपाट, काजीपाड़ा बुद्ध बिहार, बिजलीघर के आस-पास मैनहोल खुले पड़े हैं। बिजलीघर पुल के नज़दीक ही बहुत बड़ा नाला खुदा पड़ा है। जिसमें तेज धार से पानी बेहरहा है। जिसकी बांसों से बेरिकेटिंग करा रखी है। बहुत ही व्यस्त चौराहा है। जिसे जल्दी ही ठीक कराया जाना जरूरी है। कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

श्याम जरारी का कहना है कि काजीपाड़ा से शोभायात्रा निकाली जाती है। घनी आबादी बाला क्षेत्र है। नज़दीक से ही रेलवे की लाइन जा रही है। मेले की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे लाइन पर पुलिस फोर्स की तैनाती किया जाना जरूरी है।

बैठक में करतार सिंह भारतीय, धर्मेन्द्र सोनी, श्याम जरारी, सुरेंद्र सिंह सक्सेरिया, गजेन्द्र पिप्पल, राजू पंडित, आशीष प्रिंस, वीरेंद्र सिंह, शामिल रहे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  ए0 मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।