आगरा। इन्टरनल रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम/प्रयागराज द्वारा आगरा मण्डल में आगरा कैंट-बांदीकुई खंड का सेफ्ट ऑडिट निरीक्षण
उत्तर मध्य रेल्वे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में इन्टरनल रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम/प्रयागराज द्वारा शुक्रवार को आगरा मण्डल में आगरा कैंट-बांदीकुई खंड का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया गया जिसमें सेफ्टी ऑडिट टीम/प्रयागराज के उप मुख्य यातायात प्रबंधक कोचिंग गिरीश कंचन,उप मुख्य संरक्षा अधिकारी यांत्रिक मनीषा गोयल,मुख्य अभियंता आर एस डब्ल्यू विनीत श्रीवास्तव,उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता मुख्यालय सौरव श्रीवास्तव द्वारा निरिक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आगरा कैंट-बांदीकुई खंड में ट्रैक की क्षमता एवं गुणवत्ता को परखा गया एवं श्री घासीनगर स्टेशन, गेट न. 97/ इंजी., घोसराना स्टेशन, खेड़ली स्टेशन/यार्ड,समपार संख्या-68/ट्रैफिक, नदबई स्टेशन, मेजर ब्रिज संख्या 95 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को संबंधित मंडलाधिकारियों को अनुपालन हेतु निर्देश दिया गया ।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक एसएस वीरेंद्र वर्मा,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता समन्वय योगेश मित्तल,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक गुड्स & कोचिंग के जी गोस्वामी ,वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता टीआरडी – प्रवीण कुमार यादव,वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सामान्य पी. पी. शर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता परिचालन योगेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री विपिन कुमार,मंडल संरक्षा अधिकारी एस. एस.मीना,सहायक सुरक्षा आयुक्त मथुरा योगेन्द्र पाल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे|