आगरा। आगरा रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया उसी के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए उसी क्रम में आज दिनांक 17.03.2023 को जेंडर समानता कार्यशाला का आयोजन किया गया| सर्वप्रथम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती मानसी वर्मा एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव द्वारा डॉ अर्चना सिंह को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया| जेंडर समानता कार्यशाला का आयोजन रेलवे और प्रदान एनजीओ के संयुक्त प्रयासों से किया गया।
“लिंग संवेदनशीलता” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आगरा मंडल में प्रदान एनजीओ द्वारा ऑफिसर्स क्लब आगरा में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ” जेंडर समानता ” पर एक सेमिनार आयोजित किया गया है । जिसमे सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक कार्मिक, वाणिज्यिक और परिचालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एस एंड टी, आरपीएफ, सुरक्षा के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया रेलवे में महिलाओं की सहभागिता बढ़ रही है जेंडर समानता अपने कार्यालय, अपने विभागो में लाया जाए ,जिससे कि जेंडर समानता हो सके।।
डॉ अर्चना सिंह ,प्रदान एनजीओ भोपाल ने बताया कि जेंडर समानता कार्यशाला का आयोजन एक अनूठी पहल एवं बहुत ही सराहनीय पहल है इस कार्यक्रम की अवधारणा और विकास महिलाओ की कार्य क्षमता, निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। इस कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों ने जेंडर समानता पर अपने अपने विचार व्यक्त किये
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन मुदित चंद्रा,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा,वरिष्ठ मंडल
परिचालन प्रबंधक समन्वय हर्षकेश मौर्य,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मानसी वर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव,सहायक कार्मिक अधिकारी वैभव गुप्ता, सहायक कार्मिक अधिकारी अरुण सिंह तोमर सहायक कार्मिक अधिकारी अरविंद कुमार,सहायक सुरक्षा आयुक्त डी.के चौहान,सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेंद्र सिंह,सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अनिल श्रीवास्तव एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे|