श्रीराम कथा में पहुंचेंगे धीरेन्द्र शास्त्री : प्रो. राम शंकर कठेरिया
श्रीराम कथा की तैयारियों को लेकर सांसद कठेरिया ने ली बैठक
तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज कराएँगे श्रीराम कथा का रसपान
आगरा। ताजनगरी में जय श्रीराम सेवा समिति की ओर से श्री राम कथा का आयोजन 3 से 11 अप्रैल तक कोठी मीना में किया जा रहा है। चित्रकूट धाम के तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज श्रद्धालुओं कथा का रसपान कराएँगे। कथा की तैयारियों के लिए खंदारी कैम्पस स्थित प्रो. रामशंकर कठेरिया के कैंप कार्यालय पर कथा की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजक डॉ. मृदुला कठेरिया ने बताया कि 2 अप्रैल को कलश यात्रा में 11 बैंड की धून पर 11 झांकियो के साथ 5 हज़ार महिलाये कलश यात्रा में शामिल होंगी। प्रतिदिन 25 हज़ार श्रद्धालुओं के लिए कोठी मीना बाजार पर एक लाख वर्ग फुट में पंडाल सजाया जा रहा है। भक्तो की सुविधा के लिए सोलह खंडो में विभाजित किया जायेगा। बैठक में सभी का धन्यवाद मीडिया प्रभारी विमल कुमार ने दिया। इस अवसर पर हरी नारायण चतुर्वेदी, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, अजय अवागढ़, सुशीला चौहान, सुरेंद्र सिंह, ममता शर्मा, रेखा शर्मा, नेहा गुप्ता, अनुराग चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
मुख्य आयोजक सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने बताया कि आगरा कि धरा पर पहली बार रामभद्राचार्य महाराज की श्रीराम कथा होने जा रही है। सभी श्रद्धालुओं में आयोजन के लिए बेहद जोश है। बैठक में आयोजन से जुड़े कार्यो की जिम्मेदारी राम भक्तो को दी गयी। कथा में एक दिन के लिए बाघेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री भी पहुंचेंगे। कथा का निमंत्रण कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्रियो को भेजा जा चुका है।