आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जे. पी. सभागार में शनिवार को योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री उ.प्र. सरकार के कर कमलों द्वारा परिसर के विभिन्न विभागों के चयनित छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना” के तहत कुलपति प्रो आशु रानी की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे विश्विद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो अजय तनेजा, कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश, कंप्यूटर केंद्र-निदेशक प्रो अनिल गुप्ता, चीफ़ प्रॉक्टर प्रो मनु प्रताप सिंह एवं सेठ पदम् चंद जैन संस्थान के निदेशक प्रो. बृजेश रावत योगेंद्र उपाध्याय ने विश्विद्यालय में आगमन कर अपने विधार्थी जीवन को स्मरण किया और छात्रों को शिक्षक के महत्त्व के बारे में बताया।
उन्होंने कहा शिक्षक वह है जो छात्र को दिशा और दशा दोनों देता है। उम्होने यह भी कहा की वह स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानते हैं। उनके अनुसार छात्रों का कोई और नही बल्कि एक ही ईष्ट देव भारत राष्ट्र और ईष्ट देवी भारत माता होनी चाहिए। और राष्ट्रीय शिक्षा निति के अंतर्गत छात्रों को टेबलेट और मोबाइल वितरण करना उन्हें तकनिकी रूप से सशक्त बनाना और प्राचीनता को आधुनिकता से जोड़ना है।
कुलपति प्रोफ आशु रानी ने अपने संबोधन में कहा की श्री उपाध्याय जी एवं उ. प्र. सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा योगदान रहा है उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के स्तर को उचाइयों तक ले जाने में। ऐसे में छात्रों को टेबलेट और मोबाइल वितरण उन्हें आज़ादी देता है अपने सपनों को टेक्नोलॉजी से जोडकर और बेहतर और आसान बनाने में कार्यक्रम का संचालन प्रो. बृजेश रावत ने किया।
उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करने एवं अन्य समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कुलपति जी के निर्देशानुसार समिति का गठन किया गया था। समिति के सदस्य रहे प्रो. विनीता सिंह समाज विज्ञान संस्थान से, पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. यू.सी.शर्मा, भौतिक विज्ञान संस्थान से प्रो. बी.एस.शर्मा, प्रो. बी.एस. शर्मा लाइफ साइंस विभाग से, प्रो. बृजेश रावत सेठ पदम चंद जैन संस्थान से, प्रो. मनु प्रताप सिंह आई.ई.टी. से एवं कम्प्यूटर केन्द्र के प्रो. अनिल गुप्ता। सभी शिक्षक और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। आज के इस विशेष कार्यक्रम में 538 टेबलेट का वितरण किया गया।
जिन छात्रों को आज टेबलेट वितरण किये गए उनके नाम इस प्रकार हैं
आई. ई. टी. से आयुष मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक प्रजापति, अभिषेक सिंह, आदित्य बिशन, अफताब अली, आकाश पाल, अलेश यादव, आँचल, अंकित सिंह, अंकित यादव, अभिषेक गिरी, आकाश कुमार, अमन सिंह, अंकित कुमार, अंकुर पटेल, अखिल रघुवंशी, आलोक कुमार गोंड, अमन सिंह, अंबुज कुमार, अंकित श्रीवास्तव, आकाश कुमार, आकाश श्रीवास्तव, अमरीन खान, आनंद प्रकाश, अनिल यादव, आकाश दीक्षित, अमित कुमार, अनुज पांडे, अरुण कुमार, आशीष कुमार, आशुतोष गुप्ता, आशुतोष निषाद,गुप्त और अतुल गुप्ता। कंप्यूटर केंद्र से कु. परुल, निधि गौतम, प्रशांत यादव, ऋषि गौतम, अमन कुमार, इमरान खान, पायल पांडे, प्रिंस यादव, सागर तँवर, स्वदेश यादव और धीरज राजपूत।
सामाजिक विज्ञान विभाग से अमिता चौधरी, अंजुल, अनुराधा, आशुतोष यादव, अटल बिहारी, ब्यूटी सिंह, बृज नंदन पाठक, चारु सैनी, चैतन्य कुमार त्यागी और दीपक कुमार धर्मवंशी।
स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेस से आरती शर्मा, जागृति गुप्ता, प्रभात यादव, राज, आस्था तोमर, प्रिया यादव, आशिका यादव, आकांक्षा गुप्ता, अलिश आर्या, अर्पिता शर्मा, भावना गौर, दिव्या गोयल, इतिशा अगरवाल, कामिनी, अनुप्रिया, दीक्षा, पूजा राजपूत, राधा, रिदम कुशवाहा, शालिनी अवस्थी, शालू, शृष्टि अगरवाल, शिवानी जैन, शिवानी महोर, सोनू कुमार, श्वेता शर्मा, तन्या सिंह, ऐश यादव,।
आकांक्षा, धनेश पाठक, हेत सिंह, ज्योति कुशवाहा, ज्योति सक्सेना, कैफ आलम, कजल उपाध्याय, कशिश सिंह, आशना, प्रतिभा, प्रियंका कुमारी, साक्षी, श्वेता दुबे, सोनिया वर्मा, वर्षा, आयुषी, दिनेश प्रजापति, दीप्ति यादव, ज्ञान प्रतीक, हिमांशु सिंह, पल्लवी सिंह, प्रगति गुप्ता, श्रुति गौतम, अंजलि आर्या, अंजलि शर्मा, चारु, मुस्कान, नम्रता, नवनीत, प्रिया सिंह, प्रियांशु, रामणिक, सविता शर्मा, अमित कुमार सिंह, बी पी सिंह, सुनील कुमार, याशी सिंह, आस्था वर्मा, अभय वर्मा, अरविंद कुमार, आयुष, आयुषी, दीपक त्यागी।
हिमानी शर्मा, लवि तोमर, मोहित राजपूत, मुमुक्षा गुप्ता, नेहा, नेहा शिकावर, राधा, संचिता शुक्ला, शिवम शर्मा, शिवानी सिंह, वैशाली, विनय कुमार, विवेक बघेल, अंशिका, आरती सिंह, स्नेहलता, रोशिता, अंकल सिंह, कपिल शर्मा और शैलजा वर्मा।
पुस्तकालय विज्ञान से अनामिका, भूपेंद्र सिंह, हर्ष प्रताप सिंह, हेमा भारती, कंचन, राम नरेश, रणवीर सिंह, ऋतु गौर, स्नेहा शर्मा, स्वाति गुप्ता, याचना, अखिल शर्मा और शिवि द्विवेदी।