संवाद – मो नज़ीर क़ादरी
देशवाली विकास बोर्ड एवं शोध संस्थान की साधारण सभा की बैठक हुई संपन्न, लाइब्रेरी का भी हुआ उदघाटन
अजमेर। देशवाली विकास बोर्ड एवं शोध संस्थान की साधारण सभा एवं लाइब्रेरी का उदघाटन रविवार को कांकरदा भूणाबाय स्थित बोर्ड कार्यलय परिसर में पीह मारवाड़ सरपंच अमरचंद जाजड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं देशवाली समाज के भामाशाह लाला शेरानी एवं देशवाली विकास बोर्ड के अध्यक्ष शाहिद खान कुचील की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
अपने उदबोधन में पीह मारवाड़ सरपंच अमरचंद जाजड़ा ने कहा की समाज की तरक्की बिना शिक्षा संभव नहीं है। शिक्षा शेरनी का दूध है जो जितना पीयेगा उतना ही दहाड़ेगा। वर्तमान परिवेश में शिक्षा को मुख्य आधार बनाकर ही कोई भी समाज विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। देशवाली विकास बोर्ड एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष एवं कुचील सरपंच ने बोर्ड का लेखा जोखा एवं लाइब्रेरी के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक ब्यौरा पेश किया। विकास बोर्ड की साधारण सभा के दौरान बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। बोर्ड के छात्रावास में रहते हुए राजकीय सेवा में नियुक्त हुए अनवर हुसैन, रज्जाक शेरानी, मुस्ताक आसाम, शकील ख़ान, मनवर ख़ान, फिरोज ख़ान, अनवर खान, रिज़वान ख़ान, जमील मोहम्मद, शाहिद ख़ान सहित ग्यारह छात्रो का सम्मान किया गया। बोर्ड की साधारण सभा के दौरान ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सात ज़िला अध्यक्ष बनाये गए एवं उन्हें नियुक्तिया दी गयी। अजमेर देहात से आबिद ख़ान ऊँटडा, शहर से अतिक मोहम्मद, टोंक से मोहम्मद हुसैन खिलजी, जयपुर से रफ़ीक अहमद , चितौड़गढ़ से मुबारक हुसैन, नागौर से असग़र अली, भीलवाड़ा से अजीज भाटी को ज़िला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
एक महीने की सेलेरी बोर्ड को बच्चो की पढ़ाई के लिए
बोर्ड परिसर में रहकर राजकीय सेवा में नियुक्त हुए अनवर हुसैन ने छात्रावास में पढ़ रहे अन्य छात्रों की पढ़ाई हेतु अपने एक महीने की. सेलेरी दी है जबकि बाकि अन्य अभ्यर्थी को बोर्ड छात्रावास में रहकर राजकीय सेवा में चयनित हुए उन्होंने
इक्कीस – इक्कीस हज़ार रुपये की राशि बोर्ड को सहयोग स्वरुप प्रदान की। साधारण सभा की बैठक में बोर्ड सचिव बदरूद्दीन गगवाना, उपाध्यक्ष गुलज़ार मोहम्मद पीह, एम.आर. रमज़ान कायड, कोषाध्यक्ष एडवोकेट एम. डी. इक़बाल, प्रवक्ता इकरामुद्दीन, साहिल राजा, कालू खां मास्टर, अलाउद्दीन खां, सद्दीक़ मोहम्मद, शौक़त ख़ान, जमील ख़ान, सनीफ़ खान, एडवोकेट निज़ामुद्दीन, आरिफ़ खान, सलीम खान, अल्ताफ़ ख़ान, इकरामुददीन होसियारा , अजीज भाटी, आमीन ख़ान एवं देशवाली समाज राजस्थान से समाजबंधु आदि मौजूद रहे।