निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वास्तव में जनकल्याण: अरिदमन सिंह
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़
आगरा। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रोगियों की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने 359 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर पांच परशुराम चौक चौराहा स्थित लीलावती हॉस्पिटल में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह,श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा, डॉ योगेश बिंदल, डॉ अलका बिंदल एवं सुषुमलता सारस्वत ने संयुक्त रूप से श्री बांके बिहारी एवं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने कहा कि यह पहल शानदार है।प्रतिष्ठित चिकित्सक मरीजों को देख रहे हैं।वास्तव में यही जनकल्याण है।उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगते रहने चाहिए।इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है।वहीं श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का अनुभव शानदार है।लोगों को पास ही सुविधा मिल गई है।निशुल्क स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। पैथालॉजी जांचें भी कराई गईं। इस पहल से कई मरीजों को इलाज मिला।विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज करते हुए उन्हें सलाह दी। स्वास्थ्य शिविर की लोगों ने तारीफ की है।
इन चिकित्सकों ने जांची रोगियों की सेहत
शिविर में हड्डी रोग,दंत रोग, स्त्री रोग,चर्म रोग,बाल रोग, नेत्र रोग,नाक कान गला रोग, हृदय रोग,पेट एवं आंत रोग, गुर्दा एवं मूत्र रोग से पीड़ित 359 रोगियों की जांच कराकर व उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। डॉ.योगेश बिंदल हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ.अलका बिंदल प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. मुकेश अग्रवाल फिजीशियन,डॉ.रोहित जैन फिजीशियन,डॉ.नीरज शर्मा नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ.चारू सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ,डॉ.धर्मेंद्र त्यागी पेट रोग विशेषज्ञ,डॉ. प्रवेश गोयल हृदय रोग विशेषज्ञ,डॉ. विवेक शर्मा जनरल सर्जन,डॉ. निखिल पंडित दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ, डॉ. विनय मित्तल बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. पवन कुमार शर्मा बाल रोग विशेषज्ञ,डॉ.प्रीति जैन पैथोलॉजिस्ट ने रोगियों की जांच की।
स्वास्थ्य शिविर में इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान गब्बर राजपूत, मनोज सिंघल,कमलेश बंसल, अरुण श्रीवास्तव, सुशील सारस्वत,सुषुमलता सारस्वत,नकुल सारस्वत, महेश सारस्वत,अंकिता जोशी,मुकेश पालीवाल, भीकम बिंदल,दीपक बिंदल, दीपक सारस्वत,उमाकांत सारस्वत एडवोकेट,मुकेश पालीवाल,कमलेश बंसल, अवधेश शर्मा,सोनू आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।