संवाद – मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर मुलतानी बिरादरी पंच भी हुए रवाना, बिरादरी के लोगों ने किया ज़ोरदार स्वागत
अजमेर, दी मुस्लिम मुलतानी आहँग्रान पंचायत समिति अजमेर (रजि.) की अजमेर बिरादरी के पँच मौहम्मद निसार क़ाज़ी मुलतानी माहे रमजानुल मुबारक के उमराह के पहले उमराह ग्रुप मैं जयपुर एयरपोर्ट से ग्रुप लीडर शेख़ मोहम्मद अल फैसल फारूक मुलतानी की रहनुमाई व जयपुर ग्रुप प्रोवाइडर हाजी शाहिद हुसैन कुरैशी की कयादत में रवाना हुए,इस मौके पर दी मुस्लिम मुलतानी आहँग्रान पंचायत समिति अजमेर के सदर शरफुद्दीन मुल्तानी पूर्व उप सदर अब्दुल जब्बार मुल्तानी सेक्रेटरी अब्दुल कादिर मुल्तानी, अहमद अली मुल्तानी व मुलतानी बिरादरी के मेंबरान तमाम बुज़ुर्ग व नवजवान व स्थानीय लोग बड़ी तादाद मैं मौजूद रहे एवं मोहम्मद निसार का सभी ने हार पहनाकर स्वागत किया व सभी ने कअबतुल्लाह में व मदीना तुल मुनव्वरा में दुआओं की दरखास्त की,
इस मौके पर मौहम्मद निसार ने मुल्क मैं अमन चैन भाईचारे के लिए व मुलतानी बिरादरी मैं आपसी भाईचारे के लिए दुआ की बात कही व सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए अपने लिए भी दुआ की दरख्वास्त की!