अन्य

डॉ.भीमराव अम्बेडकर की शोभायात्रा मार्ग का प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

आगरा। संविधान रचियता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को शोभायात्र निकाली जायेगी। शोभायात्रा मार्गों की स्थिति बेहद खराब है। यात्रा मार्ग की सड़कों पर गड्ढे हैं। तो कहीं सीवर खुले पड़े हैं। गंदा पानी बह रहा है। तार खुले पड़े हैं स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। कई जगह पर तारों का जाल बना हुआ है। भीमनगरी समिति ने सही कराने की मांग की है। मंगलवार रात 8 बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने काजीपाड़ा डॉ. आंबेडकर भवन में समिति पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शोभायात्रा क्षेत्रों की जानकारी ली।

नगर निगम, विद्युत विभाग, जल संस्थान, वन अधिकारी, मनोरंजन पुलिस विभाग से एसीपी ट्रैफिक व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

उन्होंने गाड़ियों से चक्कीपाट, बुद्ध बिहार, बिजलीघर, घटिया मामू-भांजा, मदीना चौराहा, रावतपाड़ा, पीपल मंडी, काला महल, गुदड़ी मंसूर खां, धुलियागंज, बसंत टाकीज, नूरी दरवाजा, घटिया चौराहा, फुलट्टी, फव्वारा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया।

करतार सिंह भारतीय ने कहा की काला महल, फुलट्टी बाजार, फव्वारा में सड़कों पर गड्ढे मिले। हींग की मंडी में मेनहोल खुले थे। जिन्हें जल्दी की ठीक कराने की मांग की है।

धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि काजीपाड़ा में बहुत बड़ा नाला जो खुला हुआ है। उसे दीवार लगा कर कवर कराने को कहा गया है। बिजलीघर चौराहे पर स्ट्रीट लाइट खराब मिलीं। टोरेंट से इन्हें सही कराने को कहा गया है।

श्याम जरारी काजीपाड़ा बाबा साहब की शोभायात्रा का शुभारंभ होना है। और वही क्षेत्र नरक बना हुआ है। उन्होंने नगर निगन अधिकारीयों से साफ सफाई कराने को कहा है।

काजीपाड़ा में निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने विधायक डॉ. जीएस धर्मेश व समिति के पदाधिकारिओं को घेर लिया। वह रोड़ पर खाली बर्तन लेकर बैठ गए और रास्ता रोक दिया। विधायक धर्मेश से कहने लगीं कि घर-घर सरकार गंगा जल पहुंचा रही रही है। और काजीपाड़ा निवासी साधारण पानी के लिए भी तरस रहे हैं। डॉ. धर्मेश ने क्षेत्रीय लोगों का आश्वासन दिया है कि 14 अप्रैल से पहले तुम्हारे घरों में पानी की व्यवस्था करा दी जाएगी। आश्वासन के बाद ही क्षेत्रीय लोग रास्ते से हटे।

राजू पंडित, सुरेंद्र सक्सेनिया आशीष प्रिंस, वीरेंद्र कुमार, राकेश राज, रितेश सोनकर, कपूर चंद, सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे।