अन्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे भीमनगरी के कार्यक्रम का उद्घाटन

आगरा के आंबेडकर अनुयायियों के निमंत्रण को स्वीकारा

आगरा। भीमनागरी के संयोजक छावनी क्षेत्र के विधायक पूर्व एवं राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवर को लोक भवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। फूलों का दस्ता बुके व तथागत भगवान बुद्ध की एक बड़ी प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। 15 अप्रैल को पंचशील कॉलोनी दौरेठा में आयोजित भीमनगरी के उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को आमंत्रित किया।

जिसपर निमंत्रण स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा डॉ. धर्मेश आप पहले भी मुझे दो बार भीमनगरी के कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दे चुके हैं। उस समय कोरोना के कारण मैं नहीं आ सका लेकिन इस बार मेरी बहुत इच्छा है मैं आपके इस कार्यक्रम में अवश्य आऊंगा। मुख्यमंत्री के द्वारा निमंत्रण स्वीकार करने पर समस्त डॉ. आंबेडकर अनुयायी बेहद प्रसन्न हैं। मुख्यमंत्री को तथागत भगवान बुद्ध प्रतीमा भी दी। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय समिति के संरक्षक करतार सिंह भारतीय एड. महामंत्री धर्मेंद्र सोनी श्याम जरारी एवं भीमनगरी के अध्यक्ष बहोरन सिंह महामंत्री वीर सिंह कोरवाल गजेंद्र पिप्पल, राजकुमार राजू पंडित वीके सिंह सम्मिलित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष प्रिंस ने दी है।