अन्य

रेल संरक्षा आयुक्त ने किया बाद-कीठम रेल खंड के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण

आगरा। मथुरा-बीना तीसरी लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाद –कीठम (24 किलोमीटर) रेलखंड के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा बाद –कीठम के मध्य नव निर्मित (24 किलोमीटर) रेल खंड पर तीसरी लाइन सहित सभी संस्थापनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन सप्लाई, सिग्नल संस्थापन तथा उनकी कार्य प्रणाली, समपार फाटक, OHE, मेजर तथा माइनर ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स, जॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता की गहनता से परख की गयी।

इस दौरान उन्होंने मोटर ट्राली की सहायता से उक्त रेलखंड पर सभी प्रकार के नए इंस्टालेशन को देखा इस दौरान संरक्षा सम्बंधित संस्थापनों की विशेष तौर पर परख की गयी। इस दौरान बाद ,फराह ,कीथम स्टेशनो का निरीक्षण भी किया गया एवं आवश्यक दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर तथा आगरा मंडल से मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण, निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।