आगरा। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल में राजभाषा के प्रयोग–प्रसार में बहुआयामी प्रगति के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबन्धक आनन्द स्वरुप के निर्देशानुसार मंडल कार्यालय में सिंग्नल एवं दूर संचार विभाग में किए जा रहे राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में सिंग्नल एवं दूर संचार विभाग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। अपर मंडल रेल प्रबन्धक एसएस श्री वीरेन्द्र वर्मा द्वारा दीप प्रज्वशलित कर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक एसएस ने कहा कि हमारी रेलवे और कार्यालय पूरी तरह हिंदीभाषी क्षेत्र में है।
हमें कर्तव्य भावना के साथ अपने सरकारी कार्यों में हिंदी का ही प्रयोग करना चाहिए सिंग्नल एवं दूर संचार विभाग द्वारा किए जा रहे राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट प्रयोग-प्रसार की सराहना की। सहायक मंडल सिंग्नल एवं दूर संचार अभियंता मनीष मिश्रा ने कहा कि सिंग्नल एवं दूर संचार विभाग राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और हिंदी में लगभग शत-प्रतिशत कार्य के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। सिंग्नल एवं दूर संचार विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट प्रयोग-प्रसार और आकर्षक एवं सुरुचिपूर्ण प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक वीरेन्द्र वर्मा,राजभाषा अधिकारी पवन कुमार मिश्रा,सहायक मंडल सिंग्नल एवं दूर संचार अभियंता मनीष मिश्रा,सिंग्नल एवं दूर संचार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।