आगरा। मानसिक, शारीरिक दिव्यांग बच्चों की आश्रय वौद्दिक संस्थान दिगनेर शमशाबाद रोड जगजीत नगर कालोनी मे स्थित के नये हास्टल के लिए बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन ने सीलिंग पंखे व अन्य खाने का सामान दिव्यांग संस्था को सहयोग दिया,संस्था की अध्यक्ष रिचा वाष्णेय ने पत्रकारों को बताया हम सभी पदाधिकारी व सदस्य मिलकर जरूरत मन्दो के लिए बराबर कुछ न कुछ कार्य करते रहते है, सचिव मोनिका दौनेरिया ,रागिनी गुप्ता ,दिशा अग्रवाल, नीलम चदुरबेदी,अलका पाहुजा भूमिका ,मधु ,सपना ,सभी सदस्य इस सेवा कार्य में वहां मौजूद रहे। ।
वाराणसी निवासी, पवन तुलस्यान पत्रकार ने इन दिव्यांग बच्चों के शारीरिक,मानसिक विकास के लिए अपनी धर्म पत्नी स्व• गीता तुलस्यानकी स्मृति मे इस संस्था मे झुला, चरखी, स्लाइडिंग व अन्य सामान लगाकर पार्क का निर्माण करवाया जो बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा,।, समाजसेवी दीपक चतुर्वेदी तथा,संस्था के अध्यक्ष अनिल जोसेफ ने बताया अभी इस संस्था को कोई सरकारी सहायता नही मिल रहा है इन दिव्यांग बच्चों की सेवा मे पप्पू राम, कमलेश, अंजय यादव दिन रात लगे रहते है।