उत्तर प्रदेश

आगरा कॉलेज में द्विदिवसीय शिक्षण- अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन

आगरा। शिक्षा संकाय,आगरा कॉलेज, आगरा मे बीएड के छात्र- अध्यापक एवं छात्र- अध्यापिकाओ द्वारा द्विदिवसीय शिक्षण- अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाl
प्रदर्शनी के दूसरे दिन का उद्घाटन प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला, प्रो आरके श्रीवास्तव, प्रो केपी तिवारी, प्रो अमित अग्रवाल, प्रो आनंद पाण्डेय द्वारा किया गया l
शिक्षण -अधिगम सामग्री के माध्यम शिक्षण कार्य को रोचक बनाया जाता हैं, जिसके अंतर्गत विधार्थियो द्वारा विभिन्न विषयो के कार्यरत मॉडल प्रस्तुत किये गए l जिसमे बैंक बार्टर सिस्टम, ATM मशीन, सोलर सिस्टम, नर्वस सिस्टम, हाइड्रोलिक क्रेन, प्रदूषण ,ब्लड सर्कुलेशन आदि प्रमुख थे l
प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला द्वारा विधार्थियो के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई l

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ रमा सिसोदिया ने विधार्थियो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार कि गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा उजागर होती हैं एवं सृजनात्मक क्षमता का विकास होता हैl


विज्ञान एवं गणित विषय के मॉडल डॉ प्रिया कुलश्रेष्ठ एवं वीपी सिंह, अंग्रेजी विषय के डॉ रमा सिसोदिया, हिंदी के नीलम मिश्रा, अर्थाशस्त्र के डॉ रंजना, भूगोल के बृजेश सिंह, वाणिज्य के डॉ ममता सिंह एवं दीक्षा शर्मा, कला के राज सक्सेना, संगीत के डॉ कल्पना शर्मा, नागरिक शास्त्र के सुषमा गोयल एवं ग्रहविज्ञान के श्वेता पचौरी के निर्देशानुसार निर्मित किये गएl