संवाद। सादिक जलाल(8800785167)
नई दिल्ली। श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में 23 मार्च को दो दिनों का एनुअल फेस्ट “सृजन” का आरंभ हुआ। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में निरुपमा कोटरू, संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार कोयला, खान और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. नीरा अग्निमित्रा, डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशल वर्क, दिल्ली विश्वविद्यालय उपस्थित रहीं।
स्मृति चिह्न और पौधा देकर प्राचार्या प्रो. साधना शर्मा ने सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत किया।
मुख्य अतिथि निरुपमा कोटरू ने संबोधन में अपनी शैक्षिक यात्रा के महत्वपूर्ण प्रेरक पहलुओं, मेहनत का महत्व, सभी मंचों पर महिलाओं द्वारा निभाई जाने वाली अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि प्रो. नीरा अग्निमित्रा ने भारत द्वारा G20 अध्यक्षता का विषय – “वसुधैव कुटुम्बकम” – ‘एक पृथ्वी · एक कुटुंब · एक भविष्य’ के विषय पर विभिन्न उदाहरणों सहित उसके महत्व को रेखांकित किया।
प्रो. अंजू जैन और डॉ उर्मिल वत्स ने उद्घाटन सत्र में अहम भूमिका निभाई।इस दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में रंगमंच, संगीत, लोकनृत्य से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे।