अन्य

दीक्षांत समारोह को तैयारियों के चलते कुलपति ने की समितियों की समीक्षा

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 88वां दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल 2023 को होने जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशुरानी ने सोमवार को कुलपति सचिवालय स्थित वृहस्पति भवन में सभी समितियों के संयोजक और सह संयोजकों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। इसमें मेधावी विद्यार्थियों को दिए जाने वाले पदक और उत्तरीय की जानकारी ली गई। खंदारी कैम्पस स्थित शिवाजी मंडपम में होने वाले इस कार्यक्रम से पहले सभी योग्य विद्यार्थियों को डिग्री उपल्ब्ध कराने, मेधावी विद्यार्थियों को चिह्नित कर पदक सूची तैयार कर आपत्तियों के लिए विश्वविद्यालय की वेब साइट पर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।


आयोजन स्थल पर विश्वविद्यालय के पूर्व गौरवशाली विद्यार्थियों के फोटो और जानकारी लगाई जाएगी। साथ ही कुलपति महोदया ने सभी समिति पदाधिकारियों से शेष कार्यों को जल्द पूरा कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो अजय तनेजा, डीन अकादमिक प्रो संजीव कुमार, कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ ओमप्रकाश, प्रो संजय चौधरी, प्रो बीपी शर्मा, प्रो शरद चंद उपाध्याय, प्रो वीके सारस्वत, प्रो बीपी सिंह, प्रो अनिल गुप्ता, प्रो बिंदु शेखर, प्रो विनीता सिंह, प्रो प्रदीप श्रीधर आदि मौजूद रहे।