अन्य

पोषण पखवाड़ा में डी गई मोटे अनाज के उत्पादन तथा ऑरगेनिक खेती के बारे में लाभार्थियों को जानकारी


आगरा। विकास खण्ड शमसाबाद के सभागार में पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं उपस्थित लाभार्थियों को भोजन में मोटे अनाज (डपससमजे) के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु विस्तार से जानकारी दी गयी। गोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित डा0 राममोहन द्वारा गर्भवती महिलाओं को भोजन में मोटे अनाज के प्रयोग एवं आयरन तथा कैल्शियम के उपयोग के बारे में बताया गया।

ए0डी0ओ0 एग्रीकल्चर द्वारा खेती में मोटे अनाज के उत्पादन तथा ऑरगेनिक खेती के बारे में लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट डा0 पूजा गुप्ता ने मोटे अनाज के उत्पादन एवं उसके उपयोग पर विशेष बल दिया कार्यक्रम में 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ-साथ 06 बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी किया गया। गोष्ठी को सफल बनाने में क्षेत्रीय मुख्य सेविका विनीता शर्मा, ममता सिंह, रेखारानी एवं ब्लॉक कोर्डिनेटर शिवम पाखरिया का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/जिला विकास अधिकारी डा0 पूजा गुप्ता, डा0 राममोहन, ए0डी0ओ0 पंचायत आलोक सत्यार्थी, ए0डी0ओ0 एग्रीकल्चर, आदि उपस्थिति रहे।