आगरा। पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जन जन के राम रामायण कांक्लेव का भव्य आयोजन सूर सदन प्रेक्षागृह में हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्षा डा0 मंजू भदौरिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद उपस्थित जनसमूह को जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम, सीता के राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघन के राम, हम सब के राम हैं, आज यह संध्या प्रभु के भजन व नृत्य नाटिका से हम सब को आशीर्वाद देने के लिए आयोजित की गई, इसके लिए उन्होंने पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि प्रभु राम राज्य की परिकल्पना है, वो प्रभु के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूर्ण की जा रही है। उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई का उद्धृण देते हुए कहा कि “दैहिक दैविक भौतिक तापा, राम राज्य काहु नहि व्यापा“ यह परिकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयास से हमारे धार्मिक स्थल अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है एवं काशी मे विश्वनाथ कारिडोर, उज्जैन में महाकाल व केदारनाथ का कायाकल्प हो रहा है
। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में होते रहने चाहिए, जिससे हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार होता रहेगा। आज प्रभु राम के आशीर्वाद से भारत पुनः श्रेष्ठ सुदृढ़ व सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र बन रहा है। वह दिन दूर नही कि हम विश्व गुरु के रूप में विश्व का नेतृत्व करेंगे। उक्त के पश्चात् डा0 ओस सत्संगी, आगरा, डा0 नवनीता चौधरी, नोएडा, कुमार विशु, नोएडा, चैतन्य मंगलम, वड़ोदरा के कलाकारों द्वारा मधुर वाणी से भजन व श्री राम कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।