आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्म जयंती पर भीमनगरी समारोह आयोजन समिति द्वारा भव्य आयोजन दौरेठा पंचशील कॉलोनी में होने वाले भीमनगरी आयोजन मंच का शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। पूजन में भगवान बुद्ध और बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बुद्ध वन्दना की भीमनगरी में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदिनाथ को आमंत्रित किया गया है।
भीमनगरी मंच का काम शुरू कर दिया गया है। मंच को बनाने वाले कारीगर कोलकाता से बुलाए गए हैं। महल बनाने के लिए कारीगर जुटे हुए हैं। प्रवेश द्वार सांची स्तूप जैसा होगा।
करतार सिंह भारतीय एड. बताया की मंच बनाने वाले कारीगर बाहर से बुलाए गए हैं। मंच बेहद सुन्दर आकृति का बनाया जा रहा है।भीमनगरी ऐतिहासिक होगी।
भीमनगरी आयोजन समिति के महामंत्री धर्मेंद्र सोनी ने बताया की भीमनगरी का भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। बाबा साहब की प्रतीमा को विराजमान किया जाएगा। बता दें कि भीमनगरी का तीन दिवसीय आयोजन 15,16 और 17 अप्रैल को जयंती महोत्सव के रुप में मनाया जायेगा।
वहीं श्याम जरारी का कहना है कि सात करोड़ बीस लाख का टेंडर पास होने के बाद दो करोड़ का कैसे रह गया। इसलिए आयोजन स्थल दौरेठा पंचशील कॉलोनी में रहने वाले समस्त समाज व आंबेडकर अनुयायियों में बाहरी आक्रोश है। क्षेत्रीय लोग पूर्व में भी विकास ना होने को लेकर पोस्टर चस्पा कर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। भीमनगरी आयोजना से उन्हें विकास की उम्मीद थी।
करतार सिंह भारतीय एड. धर्मेंद्र सोनी, श्याम जरारी, राजू पंडित, गजेंद्र पिप्पल, बोहरन सिंह, वीरसिंह कोरवाल, राजेंद्र सिंह, डॉ. मुन्नालाल भारतीय,आशीष प्रिंस, राजेश राज, केसी आनंद, रतन बाबू, संजय कुमार, लता कुमारी, राजेंद्र टाइटलर, ओम प्रकाश, मनीष कमल, यूवी सिंह, वीके सिंह, राहुल वरुण, कालीचरण, नारायन सिंह आदि मौजूद रहे।