आगरा। आगरा में क्विक वाटरिंग अरेंजमेंट सिस्टम (QWS) का शुभारंभ और उद्घाटन मंडल रेल प्रबन्धक आनन्द स्वरुप द्वारा किया गया । मंडल रेल प्रबन्धक के निरंतर मार्गदर्शन और सी एंड डब्ल्यू विभाग के निरंतर प्रयासों से ही संभव हो सका। क्विक वाटरिंग अरेंजमेंट सिस्टम निम्नलिखित लाभ देता है।
- पानी भरने के समय में कमी।
- बिजली की बचत।
- कम मानवीय हस्तक्षेप।
4.ऑपरेशन के लिए नॉन मैन पावर की आवश्यकता है क्योंकि सिस्टम जीएसएम आधारित ऑपरेशन से लैस है। - यदि कोई रखरखाव हो तो किसी भी लाइन का अलगाव किया जा सकता है |
- यह 24 कोच वाली ट्रेन को पांच से सात मिनट में भर सकती है और कई ट्रेनों में एक साथ पानी भी डाला जा सकता है|
यह कहते हुए गर्व का क्षण है कि मंडल रेल प्रबन्धक ने इसके लिए 25000/- रुपये के सामूहिक पुरस्कार की घोषणा की है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक/ओपी मुदित चंद्रा , अपर मंडल रेल प्रबन्धक/एसएस वीरेंद्र वर्मा , सी एंड डब्लू टीम और अन्य शाखाधिकारी उपस्थिति रहे |