अन्य

आगरा में क्विक वाटरिंग अरेंजमेंट सिस्टम (QWS) का शुभारंभ


आगरा। आगरा में क्विक वाटरिंग अरेंजमेंट सिस्टम (QWS) का शुभारंभ और उद्घाटन मंडल रेल प्रबन्धक आनन्द स्वरुप द्वारा किया गया । मंडल रेल प्रबन्धक के निरंतर मार्गदर्शन और सी एंड डब्ल्यू विभाग के निरंतर प्रयासों से ही संभव हो सका। क्विक वाटरिंग अरेंजमेंट सिस्टम निम्नलिखित लाभ देता है।

  1. पानी भरने के समय में कमी।
  2. बिजली की बचत।
  3. कम मानवीय हस्तक्षेप।
    4.ऑपरेशन के लिए नॉन मैन पावर की आवश्यकता है क्योंकि सिस्टम जीएसएम आधारित ऑपरेशन से लैस है।
  4. यदि कोई रखरखाव हो तो किसी भी लाइन का अलगाव किया जा सकता है |
  5. यह 24 कोच वाली ट्रेन को पांच से सात मिनट में भर सकती है और कई ट्रेनों में एक साथ पानी भी डाला जा सकता है|
    यह कहते हुए गर्व का क्षण है कि मंडल रेल प्रबन्धक ने इसके लिए 25000/- रुपये के सामूहिक पुरस्कार की घोषणा की है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक/ओपी मुदित चंद्रा , अपर मंडल रेल प्रबन्धक/एसएस वीरेंद्र वर्मा , सी एंड डब्लू टीम और अन्य शाखाधिकारी उपस्थिति रहे |