राजस्थान

1005 पुलिस जवानों द्वारा जिले भर में अपराधियों की धरपकड़, 1900 अपराधी गिरफ़्तार

संवाद -मो नज़ीर क़ादरी


अजमेर। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर महानिरीक्षक पुलिस अजमेर व मन जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशानुसार दिनांक 18.032023 से जिला अजमेर के शान में चलाये गये ऑपरेशन कम प्रहार’ को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 01.04 2023 को रात्रिकालीन से दिनांक 02.04.2021 को प्रातकाल तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, अजमेर के सुपरविजन में समस्त वृत्ताधिकारीगण एवं मानक के नेतृत्व में हिस्ट्रीशीटर्स/ माफिया / आवतन / वाणित अपराधियों अवैध गतिविधियों में लिप्त व मुकदमे में वांछित अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन वज्र प्रहार-2″ मलाया गया, जिसने जिला अजमेर के पुलिस थाना रिजर्व पुलिस लाइन पुलिस अधीक्षक कार्यालय की 211 पुलिस टीम गठित कर करीब 1085 पुलिस जनों द्वारा जिले के 794 स्थानों पर दबिश दी जाकर प्रभावी कार्यवाहियां की गई।

इन कार्यों के तहत शस्त्र अधिनियम में 01 प्रकरण स्थापक औषधि नियंत्रण अधिनियम में 01 प्रकरण आवश्यक वस्तु अधिनियम में 01 प्रकरण आबकारी अधिनियम में 34 प्रकरण, जुआ अधिनियम में 22 प्रकरण, खान और खनिज अधिनियम में 02 प्रकरण कुल 61 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए इसके अतिरिक्त 127 हिस्ट्रीशीटर्स 29 स्थाई वारंटी 117 गिरफतारी वारटी, 74 प्रकरणों में याछित अपराधी 60 पुलिस अधिनियम में 228 धारा 151 सीआरपीसी में 519 व्यक्ति गिरफतार किये गए। साथ ही उक्त अपराधियों से 88 संदिग्ध माहन जब्त किये गए इस प्रकार सम्पूर्ण अभियान के दौरान जिला अजमेर में कुल 1100 अपराधियों को गिरफतार किया गया।