अन्य

गृह विज्ञान संस्थान में लगा बापू बाज़ार

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्विद्यालय के खंदारी परिसर में गृह विज्ञान संस्थान की छात्राओं द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी बापू बाजार संस्थान में लगाया। बापू बाजार लगाने का श्रेय जौनपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो सुंदरलाल को जाता है जिन्होंने एक नेक सोच के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत जौनपुर विश्वविद्यालय और फिर आगरा विश्विद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान में की। तब से प्रतिवर्ष विश्विद्यालय द्वारा बापू बाजार का आयोजन किया जाता है।


इस वर्ष बापू बाजार का शुभारंभ पूर्व कुलपति प्रो सुंदरलाल एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो आशु रानी द्वारा किया गया। बापू बाजार का मुख्य उद्देश्य घर के पुराने काम आने वाले सामान, वस्तुएं, व कपड़े आदि ज़रूरतमंद लोगों को उनके स्वाभिमान को बिना ठेस पहुंचाए रियायती दरों में उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में कुलपति ने बापू बाजार का अवलोकन किया व इसके द्वारा समाज के प्रति कैसे सब लोग मिलकरब अपना सहयोग दें सकते हैं, इस पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में आस पास की बस्ती, गाँव से आई महिलाओं को आहार एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श डॉ. प्रियंका सिंह (सीनियर डाइटिशियन, पुष्पांजलि अस्पताल, आगरा) एवं संस्थान की पूर्व छात्रा कीर्ति पांडे (डाइटिशियन, रेनबो अस्पताल, आगरा) और अनु शर्मा (डाइटिशियन, पुष्पांजलि अस्पताल, आगरा) द्वारा निशुल्क दिया गया। इसमें महिलाओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया एवं महिला स्वास्थ्य संबंधी रोगों के बारे में जानकारी भी दी गई।


इस कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रोफ आशु रानी के निर्देशन में गृह विज्ञान संस्थान की निदेशिका प्रो अचला गक्खड़ और विभागाध्यक्ष प्रो अर्चना सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग डॉ रश्मि शर्मा, डॉ संघमित्रा गौतम, डॉ दीप्ति सिंह, डॉ नेहा सक्सैना, शिक्षिका प्रिया यादव, डॉ नेहा चतुर्वेदी और संस्थान की समस्त छात्राएं जी, रितु, सबा, वंशिका, ऋषिता आदि ने दिया। साथ ही संस्थान की छात्राओं ने कागज़ के बैग बनाकर सभी को खरीद हुआ सामान उसमे दिया जिससे लोग पॉलिथीन न प्रयोग करें और पर्यावरण बचाओ व स्वच्छता का संदेश भी छात्राओं द्वारा दिया गया।