राजनीति

बीजेपी का कांग्रेस पार्टी पर वार, वीडियो कैंपेन कांग्रेस फाइल्स की शुरुआत

वीडियो कैंपेन से यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों पर रोशनी डाली जाएगी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलने के लिए बीजेपी ने खास तौर से वीडियो कैंपेन की शुरुआत की है। इस वीडियो कैंपेन के जरिए बीजेपी ने यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों पर रोशनी डाली है। इस वीडियो कैंपेन को बीजेपी ने कांग्रेस फाइल्स का नाम दिया है। इसके पहले एपिसोड में ही कांग्रेस राज में हुए घोटालों का जिक्र हुआ है। इस सीरीज का पहला वीडियो 2 अप्रैल को भाजपा के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।
इस वीडियो में आरोप लगाया गया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली सरकारी ने 2जी मामला, कोयला घोटाला और राष्ट्रमंडस खेलों समेत कई घोटालों को अंजाम दिया है। इस वीडियो में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी दिखे है। इसमें 48,20,69,00,00,000 रुपये के घोटालों को दिखाया गया है, जो कथित तौर पर यूपीए कार्यकाल के दौरान हुए थे। वीडियो में कहा गया कि ये पैसा इतना अधिक है कि जुबान तक लड़खड़ा जाए।

वीडियो में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए घोटालों और भ्रष्टाचार की कीमत देश को चुकानी पड़ी थी। हमारा देश प्रगति के रास्ते पर काफी पीछे आ गया जिसके लिए सिर्फ कांग्रेस पार्टी और उसके द्वारा किए गए स्कैम जिम्मेदार है। इसमें कांग्रेस सरकार के 10 सालों की चर्चा करते हुए अगस्ता वेस्टलैंड, वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला, कोयला घोटाला आदि का जिक्रि किया गया है।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह ही विपक्षी दलों के खिलाफ खड़े होकर भ्रष्टाचारी बचाओ आंदोलन शुरू करने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी ने कहा था कि केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साधना विपक्ष का काम है। कोर्ट में भी लगातार ऐसे ही सवाल खड़े किए जाते है। पार्टिंया भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए आंदोलन चला रही है।
बता दें कि विपक्ष की ओर से लगातार आरोप लगता रहा है कि केंद्रीय एजेंसियां हमेशा पक्षपात पूर्ण तरीके से कार्रवाई करती है। केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में ये आरोप लगाया गया है कि बीजेपी सिर्फ विरोधियों पर निशाना साध रही है।
साभार – प्रभासाक्षी